राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया, सारण
प्रखण्ड के मध्य विद्यालय फरीदपुरा के एचएम द्वारा एमडीएम चावल चोरी का एफआईआर थाने में दर्ज कराने के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया।ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय से एमडीएम का चावल चोरी नही हुआ था।लेकिन चावल का घोटाला करने के लिए एचएम ने विगत 28 अगस्त को तरैया थाने में 43 बोरा चावल चोरी का एफआईआर अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज करा दिया गया।जिससे ग्रामीण आक्रोशित है।इनका कहना है कि चावल चोरी नही हुई है।ग्रामीण इसी के विरोध में शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया और दर्ज प्रथमिकी की जाँच कर दोषी पर करवाई करने की मांग कर रहे थे।विरोध प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र सिंह,मुकेश सिंह,रवि सिंह,राजकिशोर शर्मा,नितेश शर्मा,लालू सिंह,अजित सिंह व अन्य मौजूद थे।इस सम्बंध में पूछे जाने पर एचएम आरती कुमारी ने बताया कि राजनीतिक कारण से कुछ ग्रामीणों द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है।
Comments are closed.