राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाईव@तरैया,सारण
सगुनी गंडक नदी में व्रत के दिन स्नान करने गये चार बच्चे डूब गए थे।जिसमें एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान के तहत बुधवार की संध्या शत्रुध्न ठाकुर की 12 वर्षीय पुत्री रीति कुमारी का शव गंडक नदी से बरामद किया।इसके पूर्व ऋषभ कुमार का शव बरामद हो चुका है।अबतक दो शव बरामद किये जा चुके है।तथा दो शव अभी भी लापता है।जिसकी तलासी एसडीआर की टीम कर रही है।
पीड़ित के परिजनों से मिले शैलेन्द्र प्रताप व पूर्व विधायक
हादसा के बाद बुधवार को जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने समर्थको के साथ सगुनी गाँव पहुँचे और पिड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।फिर उन्होंने ने मोबाईल से सारण डीएम से बात किया और घोषणा किया कि आपदा विभाग से मृत बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा की राशि दी जाएगी।जिन बच्चों के शव का पोस्टमार्टन हो गया है।उन्हें चार लाख रुपये दिए जायेंगे।सगुनी नदी घाट का निरीक्षण कर हादसा पर गहरा शोक प्रकट किया।साथ मौजूद पूर्व विधायक जनक सिंह ने भी घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दिया।उक्त मौके पर धनवीर कुमार सिंह विक्कु,मो.मनौवर, हेमंत कुमार सिंह,मुखिया सुशील कुमार सिंह,मो.फकरुद्दीन व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.