***छात्रों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण
राणा प्रताप सिंह
बिहार न्यूज़ लाइव@तरैया,सारण
तरैया प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय डेवढ़ी में गुरुवार को पटना आइजीआइएमएस के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।जिसमें सैकड़ो छात्र-छत्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।शिविर के संचालन कर रहे चिकित्सक शेषांक शुभम एवं यश राज सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करना तथा बच्चों को स्वछता के बल पर विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक और बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूत बनाना है।छात्र-छात्राओं के आँख,नाक,कान, दाँत, खून की कमी एवं अन्य बीमारियों का जाँच हुआ तथा चिकित्सक ने उन्हें पौष्टिक पदार्थो और विटामिन के बारे में छात्रों को बताया।जाँच के बाद जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क आयरन,फॉलिक एसिड,मल्टीविटामिन,एंटीबायोटिक,ओआरएस,पैरासिटामोल एवं अन्य आवश्यक दवाई दिए गए।उक्त मौके पर एचएम पवन प्रताप सिंह, शिक्षक वीरेंद्र पांडेय,रविन्द्र कुमार , अमृता कुमारी , पुनम रानी सिंह, किरण कुमारी, विजय सिंह , बबिता राय , रीता कुमारी, ग्रामीण ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.