डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
बिहार न्यूज लाइव@सारण
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सदर अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक ने सिविल सर्जन से पूछा कि क्यों अस्पताल के व्यवस्था में गिरावट आ रही है।इसका कोई जबाब सही तरीके से कोई भी अधिकारी नहीं दे पाए जिसपर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिसप्रकार से कुव्यवस्था का शिकार यह अस्पताल बना हुआ है,जिसकी आए दिन शिकायत लोग मेरे पास लेकर आते है आखिर कबतक ऐसा माहौल बना रहेगा।विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि ये आप सभी की अंतिम चेतावनी है,इसके बाद मैं निश्चित तौर पर कठोर कदम लूंगा।इस दौरान विधायक ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को मिल रही जो भी सुविधा है इसका लाभ आमलोगों तक समुचित तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है,लेकिन अब ये नहीं होगा।जो भी कमियाँ है उसको बिंदुवार नोट करके अस्पताल प्रशासन को सुधारने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान बैठक में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक समेत अस्पताल के मेडिकल अॉफिसर उपस्थित थें।
Comments are closed.