ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

सारण:अमौर में जय श्री राम के जय-जय घोष करते हुए निकली गई कलश यात्रा

57

अमनौर कल्याण पंचायत अवस्थित सहादी गांव के रामजानकी मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से 24 घण्टो का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है।इसके पूर्व भब्य कलश यात्रा निकाली गई।सैकड़ो महिलाएं कुआरी कन्याये अन्य श्रद्धालुओं ने 251 कलश के साथ गेरुआ तथा चुनरी परिधान में सुसज्जित होकर कलश यात्रा में शामिल हुए।हाथो में पताखा लिए बैंड बाजा डीजे के साथ जय श्री राम,जय हनुमान,हर हर महादेव,धर्म के जय हो,अधर्म का नाश हो,गौ माता की जय ,जयघोष के साथ पूजा स्थल से चलकर पुरैना होकर गोसी अमनौर होते हुए पर्यटक स्थल पुरवारी पोखरा पहुँचे।
जहाँ बनारस के आचार्य रूपेश कुमार मिश्रा,व अनुकल्प त्रिवेदी के मंत्रों उच्चारण के साथ गणेश शिव के गंगा जी के पूजन के साथ जलभरी की रश्म अदा किया गया।


पूजा स्थल पहुँच पूजा अर्चना के पश्चात हरे कृष्णा हरे राम का हरिकीर्तन के साथ अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ हुई।जिससे पूरा गांव भक्ति मय हो गया।उक्त मौके पर शिक्षक उमेश साह,रविन्द्र साह,ऋषिकेश सिंह,शम्भूनाथ प्रसाद,तारिक अनवर,भगवान साह,दिनेश साह,अजय मिश्रा,अमर तिवारी,बनारस तिवारी,रबी कुमार,नीरज तिवारी,बिट्टू शर्मा,हरेश कुमार,सोनू ठाकुर,मनीष तिवारी,राजेश ठाकुर,रौशनी कुमारी,बबिता कुमारी,ज्योति कुमारी,अमरजीत मिश्रा, निर्मला देवी,नीलम देवी,उर्मिला देवी,चितरंजन तिवारी,उमेश प्रसाद,मंटू शर्मा समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More