बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
अमनौर प्रखंड के सलखुआ गांव में चल रहे शीर्ष नवाड योजना अन्तर्गरत दीनानाथ सिंह के दुकान से लेकर पूर्व मुखिया योगेंद्र साह के घर तक सड़क का निर्माण कार्य जिसकी लम्बाई 28 सौ मीटर है।जिसकी प्रकलित राशि 155.02942(लाख) है।जिसमे भारी अनिमियता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में मानक के अनुसार संवेदक के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है।इस सड़क में पी सी सी एव कालीकरण दोनों है।वही संवेदक द्वारा कहि दस फीट बारह फिट चौरा एव कहि उच्च कहि नीच सड़क का मनमानी ढंग से कार्य करवाया जा रहा है।उक्त अवसर पर राजेश तिवारी,सिपाही मांझी,बिनोद गुप्ता,दुर्गा राम,वकील मांझी,शिला राम,नरेश राम,दिलीप राम समेत दर्जनों ग्रमीण शामिल थे।ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियो से लेकर पदाधिकारियो से भी की गई लेकिन इसकी कोई करवाई नही की गई।जिसकी जांच जिलाधिकारी से करने की मांग की है एव दोषियों के विरुद्ध उचित करवाई करने की मांग की है।
Comments are closed.