बिहार न्यूज़ लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
शिक्षक दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न बिद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति राधा कृष्ण के जन्म दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया।के डी पब्लिक स्कूल अमनौर,में निदेशक चंद्रकेत कुमार,सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य,आचार्य सर्वविजय,आर एस के ग्लोबल सलखुआ,के निदेशक सुनीता सिंह ,न्यू विजन कोचिंग सेंटर,के शिक्षक नगरजीत कुमार,पेटल्स इंटरनल स्कूल जलालपुर के निदेशक शिवनन्दन उपाध्याय,प्राथमिक विद्यालय अमनौर अगुआंन अनु जाती टोला,प्रभात कुमार सिंह,अमनौर अगुआंन ब्राह्मण टोला रानी कुमारी, मध्य विद्यालय खोरीपाकर गोविंद प्रदीप राम,कन्या मध्य विद्यालय अमनौर प्रमिला पाठक,मध्य विद्यालय नरसिंह भानपुर सरिता कुमारी,मध्य विद्यालय परमानंद छपरा संजय सिंह,मध्य विद्यालय सहादी शम्भूनाथ प्रसाद,समेत दर्जनों नीजि व सरकारी बिद्यालय के प्रभारी ने बच्चों के साथ बिद्यालय परिसर में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।इसके पश्चात पूर्व राष्ट्रपति राधा कृष्ण के तैल चित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित कर इनके कृति कर्तब्य व बिचारो का उल्लेख किया।कई स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया।इधर एच आर कॉलेज अमनौर में शिक्षक दिवस के औसर पर आधा दर्जन सेवानिवृत शिक्षक को अंग वस्त्र प्रदान कर समानित किया गया।प्राचार्य एस एन गुप्ता ने कहा कि शिक्षक व छात्र इस देश मे अहम योगदान देते है,इसी कारण इन्हें भविष्य निर्माता व देश का भविष्य कहा जाता है।उक्त मौके पर देवेंद्र सिंह,मनीष कुमार डॉ शत्रुधन तिवारी रामध्यान प्रसाद कुशवाहा समेत दर्जनो शिक्षक शामिल थे।
Comments are closed.