बिहार न्यूज़ लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
अमनौर प्रखंड के अमनौर धर्मपुर जाफर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय अमनौर के सातवी कक्षा के छात्र/छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दिव्यांग श्री भगवान कुमार धर्मपुरजाफ़र निवासी को स्कूल परिषर में बुलाकर मिठाई खिलाई।एवम गिफ्ट के रूप में कम्बल, गमछा,वस्त्र प्रदान किया। इस अवसर पर अंकिता मिश्रा, रचना कुमारी, प्रिया कुमारी, अंकिता कुमारी, सबीना प्रवीण, सीता कुमारी, रेखा कुमारी, नवनीत कुमार, अजित कुमार, रितेश कुमार, अर्जुन कुमार, रितिक रौशन, अनीश कुमार समेत दर्जनों छात्र/छात्रा उपस्तिथ थे।इन बच्चों ने बताया कि इस प्रकार के सहयोग करने के लिए बिद्यालय के शिक्षकों से प्रेरणा मिली।गुरु जी कहते है कि छात्र के अच्छे कार्य व उनकी सफलता के आधार पर ही शिक्षकों की पहचान मिलती है,हम सब ने उनकी प्रेरणा से परोपकारी कार्य करने का संकल्प लिया।
Comments are closed.