बिहार न्यूज़ लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
सारण जिला के अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत ग्यारह पीड़ितों को सहायता राशि का भुगतान किया गया। प्रति लाभुक को 6600 रुपया का चेक कालाजार तकनीकी पर्वेक्षक नेसाब आलम,प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार सिंह,बी एच आई संजय सिंह चिकित्सक सरोज कुमारी,मौजूदगी में बितरण किया गया।पीड़ितों में चंद्रमोहन सिंह कटसा,छोटू कुमार,हुस्सेपुर,रीता देवी,लच्छी कैतुका,शालोनी कुमारी,मखसुद पुर,राजकुमार राय अपहर,फुलेना राय, मनोरपुर,सिराज अंसारी सिरसा राइ, सुगंती कुमारी,विशुनपुरा, सुनीता देवी लच्छी कैतुका,अभिशेख कुमार चैन पुर,इंद्रवती देवी हुस्सेपुर,शामिल है। चिकित्सको ने बताया कि कालाजार रोग से ग्रसित रोगियों के सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर कालाजार रोगी को पारिश्रमिक की क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है।जो इसी के तहत 7100 रुपये की राशि देना है।लेकिन एक क़िस्त में 6600 रुपये के चेक ग्यारह मरीज़ो को दिया गया। वही दूसरी क़िस्त में केंद्र सरकार के द्वारा 500 रुपये भुगतान करने का प्रावधान है।
Comments are closed.