***यज्ञ सामाजिक जागरूकता के साथ वैज्ञानिक लाभ भी-सन्त श्रीधर बाबा
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के नौरंगा 28 नवंबर से 7 दिसम्बर तक होने वाले नौ दिवसीय विराट विष्णु महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है।यज्ञशाला,कुटिया,मूर्ति बनाने के कार्य दिनरात चल रही है।यज्ञ के निरीक्षण में पहुंचे यज्ञकर्ता योगिराज देवराहा बाबा के परम शिष्य संत श्रीधर बाबा ने कहाकि यज्ञ सामाजिक जागरूकता आती है यज्ञ के वैज्ञानिक काफी लाभ है। हवन से वायुमंडल में बादल एकत्रित एकत्रित एकत्रित होते हैं,जिससे बारिश होने से खुशहाली और समृद्धि आती है। यज्ञ समिति सदस्य बिजेन्द्र प्रताप राय,वृजा राय, कामेश्वर राय रघुनाथ राय आदि लोगों ने बताया कि यज्ञ के दौरान वृंदावन मथुरा अयोध्या एवं काशी विद्वान संत महात्माओं के प्रतिदिन प्रवचन व रामलीला रासलीला होगी।भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है। जिसमें मौत कुआं,झूला, सर्कस आदि होंगे।मौके पर पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, श्रीधर बाबा के परम शिष्य बालयोगी मुरारी स्वामी,राम प्रवेश राय सुरेश राय उमाशंकर राय दरोगा राय राजनारायण राय राय हवलदार पाल भगत जवाहर राय योगी राय विचार विचार भगत जवाहर राय योगी राय विचार विचार साह बाली सिंह भृगु सिंह राज किशोर सिंह अनिल कुमार यादव गन्नौर सहनी खोभारी सहनी जिम्मेदार राय बहारण राय दिनेशराय त्रिभुवन राय आदि लोग मौजूद थे।
Comments are closed.