बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफ़र पंचायत अवस्थित अमनौर जान गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुए मारपीट में आधा दर्ज लोग घायल हो गए।जिसका उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई।घायलो में एक पक्ष में सुरेश राम,सतीश कुमार,निर्मला देवी,वही दूसरे पक्ष से शिव कुमारी देवी ,शत्रुध्न राम,पुष्पा देवी,मोहन कुमार,रमेश राम बताया जाता है।मालूम हो की घर के मालिकाना जमीन को लेकर पहले से दोनों पक्ष के बीच मामला कोर्ट में चल रहा था,स्थानीय पुलिस पदाधिकार कई बार दोनों पक्ष को बुलाकर समझाया बुझाया था,इसके बाद भी दोनों आपस में तैस होक्सर आपस में इलझ गये।
Comments are closed.