बिहार न्यूज लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
अमनौर प्रखण्ड के मनोरपुर झखरी गांव में जदयू कार्यकर्ताओ ने पंचायत स्तर पर रविवार को समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता राज कुमार कुशवाहा ने किया।जिसमे सरकार के हो रहे बिकाश कार्यो पर चार्चा किया गया।सरकार के कई योजनाएं चल रही है पर लोग इस से आज भी अनभिज्ञ है,सरकार योजनाओं को एक एक ब्यक्ति से मिलकर औगत कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके रामचन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, लाल मुनी देवी, भोला सिंह, शत्रुध्न सिंह, अखिलेश सिंह,सोहन शर्मा,बिरेन्द्र सिंह,रामचन्द्र सिंह,मक़सूद आलम समेत दर्जनों शामिल थे।
Comments are closed.