ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

सारण:अमनौर प्रमुख,उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हुआ ख़ारिज

51

बिहार न्यूज लाइव@अमनौर,सारण

अमनौर प्रमुख प्रमुख ,उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हुआ ख़ारिज, बैठक में नही पहुँचे सदस्य,प्रमुख विश्वामित्र शर्मा व् उप प्रमुख बिबेकानन्द राय उर्फ़ विक्की राय पद पर बने रहे।
अमनौर प्रखंड प्रमुख व् उप प्रमुख के बिरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बहस को लेकर बी डी सी का एक बिशेष बैठक बुलाई गई। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सभागार भवन में आयोजित बैठक में मात्र नौ सदस्य विश्वामित्र शर्मा,बिबेकानन्द राय, इंद्रजीत सिंह,जयराम महतो,उमेश राय, वविता देवी शैलेश सिंह,अवधेश राय, जितेंन्द्र महतो, ही उपस्थित हो पाए। बहस के पूर्व अस्थाई कार्यवाही अध्यक्ष का चयन किया गया।बीडीसी जितेंन्द्र महतो ने  शैलेश कुमार सिंह को कार्यवाही अध्यक्ष पद हेतु नाम का प्रस्ताव किया।जिसको सभी सदस्य ने ध्वनि मत से  पारित कर दिया। बैठक की अध्यक्षता बीडीसी सदस्य शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। बैठक में विपक्षी गुट के बडीसी जय राम महतो,इंद्रजीत कुमार सिंह ने प्रमुख व् उपप्रमुख पर कई आरोप लगाए बैठक में आरोप प्रत्यारोप का दौड़ चलता रहा।इन्होंने आरोप लगाया कि बीडीसी की समयनुसार बैठक नही बुलाई जाती है,बिकाश के कोई कार्य नही हो रहा है,मनमानी व् दबंगई करने का आरोप लगया। वही प्रमुख विश्वामित्र शर्मा व् उपप्रमुख बिबेकानन्द राय ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि प्रखंड में 26 योजनाओं का कार्य चल रहा है,नियमानुसार तीन महीने के अंदर बैठक बुलाई जाती है।बिकाश के सभी कार्य होने की बात कही। बहश के दौरान विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव रखा।


सदन में बीडीसी सदस्यों की संख्या वल कम होने से जिला से आए पर्वेक्षक के रूप में बरियउप समाहर्ता नरेन्द्र मोहन झा व् कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ बिभु बिबेक ने अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 26 बीडीसी सदस्य है,14 सदस्यों ने प्रमुख उप प्रमुख के बिरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बिगत दिनों हस्ताक्षररित आवेदन दिया था।आज बहश के दौरान कुछ ही सदस्य शामिल हो सके।कोरम के आभाव में अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज होने की घोषणा करने की बात कही। उक्त मौके पर थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक,एस आई,बिनोद राय, जे पी एस प्रभारी सुदीश राम,दण्डा धिकारी के रूप में शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत,समेत पुलिस बल तैनात थे।

इधर इस अविश्वास प्रस्ताव खरिज होने की घोषणा के साथ ही प्रमुख व् उपप्रमुख के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, सभी एक दूसरे को अविर गुलाल लगाने लगे और बधाई देने लगे। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रमुख के काफी संख्या में समर्थकों ने मुख्यालय में जमे हुए थे।शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए सिपाही तैनात थे।पूर्व विधानसभा प्रत्यासी राजद नेता पूर्व प्रमुख सुनील राय ने कहा कि यह न्याय की जीत है,विपक्षी खेमा के लोग जिस प्रकार गलत आरोप लगाया था,इसका मुहतोड़ जबाब सदस्यों ने दिया।इधर जीत के बाद बधाइयों का तांता लगा रहा। अविश्वास प्रस्ताव के ख़ारिज होने के बाद मुखिया बिंदेश्वरी यादव,मुखिया रमेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव,राजद नेता सुमित यादव,विजय शर्मा,शिक्षक नेता ब्रजेश यादव,प्रभात कुमार सिंह,नीरज कुमार,अशोक कुमार सिंह,रूपेश कुमार,जवाहर राम,ओम प्रकाश राय शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More