बिहार न्यूज़ लाइव प्रतिनिधि@अमनौर,सारण
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत अवस्थित गरौल बड़ी नहर के समीप एक घर से नव निर्मित शौचालय के टँकी से पुलिस ने किया 20 लीटर शराब बरामद।
कारोबार हुआ फरार
गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर पुलिस ने बुधवार को परमानन्द छपरा जाने वाली सड़क के निकट गोरौल गाछी गांव में एक ब्यक्ति के घर मे छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद किया। स्वच्छता अभियान के तहत बनी शौचालय के टँकी में प्लास्टिक के बोरी में कसकर छुपाया गया था।पुलिस की गाड़ी गांव में आते ही धंधेबाज हुआ फरार,फरार धंधेबाज वीरू राय बताया जाता है,जो चोरी छुपे अबैध शराब का धंधा करता था।
थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि चोरी छिपे शौचालय के टँकी में अबैध शराब छुपाकर रखा था।रॉयल स्टेज के अंग्रेजी शराब के 750ml का 27 बोतल बरामद की गई।साथ ही प्लास्टिक के खाली गैलन बरामद किया गया,जिसमे स्प्रिट का बदबू आ रहा था।धंधेबाज बीरू राय के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने की बात कही।
Comments are closed.