डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव/जमीरुद्दीन राज
बनियापुर (सारण)
थाना क्षेत्र के एनएच 331 चेतन छपरा तीखा मोड़ के हरनाथ ठाकुर के घर के नजदीक बाइक और बोलेरो गाड़ी के धक्के में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां बोलेरो गाड़ी के चालक सहित सवार यात्री गाड़ी छोड़ फरार हो गए। जहां स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल भेजवा दिया गया। जिस घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।
जिस घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा के तरफ से बनियापुर के तरफ बोलेरो गाड़ी जा रही थी तथा उसी के विपरीत दिशा में बाइक जा रही थी कि उक्त स्थान पर बोलेरो गाड़ी के चालक ने तेज गति से आते हुए बाइक सवार युवकों को धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार नगरा गांव निवासी 25 वर्षीय निहाल कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। तथा दूसरा युवक खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी शूभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस घटना के बाद गाड़ी चालक और सवार यात्री गाड़ी छोड़ फरार हो गए। जिस गंभीर युवक को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजवा दिया। जहां से चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया। जिस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृत युवक के शव को कब्जे में कर लिया तथा क्षति ग्रस्त गाड़ियों को जप्त कर लिया। जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है। जहाँ घटना की जानकारी के बाद परिजन पहुंचकर दहार मारकर रोने लगे।घटना की प्राथमिकी मृतक के चाचा ब्रजेश प्रसाद के बयान पर दर्ज करायी गयी।जिसमे बताया है की उनका भतीजा अपने साथी घायल शुभम कुमार के साथ महाराजगज से घर वापस आ रहा था की लापरवाही से बोलेरो चला रहा चालक के गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के बाद भतीजे की मौत हो गयी।वही शुभम की हालत नाजुक बताया है।
Comments are closed.