डाॅ0विद्याभूषण श्रीवास्तव /राजीव कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गरखा,सारण
सारण जिला के गरखा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कदना में महान स्वतंत्रता सेनानी स्व0 जगलाल चौधरी के पुत्र तथा 1942 अगस्त क्रांति में हुए शहीद इन्द्रदेव चौधरी की जयंती समारोह पुर्वक मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने इस अवसर पर कहा की शहीद इन्द्रदेव चौधरी की जीवनी पर एक किताब लिखी जानीं चाहिए ताकी देश और प्रदेश के हर व्यक्ति इनके शहादत के बारे में जानें और उससे कुछ सिखे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समाज के हर समुदाय के लोगों के उत्थान के प्रति सजग है। बिहार में शराब बंदी से हर वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है। सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले कुरीतियों को दूर करना है। समाज में दहेज प्रथा को बंद करना हीं शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं पुर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शहीद इन्द्रदेव चौधरी की शहादत से देश भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। जहां देश के अस्तित्व की बात हो तो वहाँ हमें सबकुछ भुला कर एक रहना है यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधान परिषद् के सदस्य बीरेन्द्र नारायणन यादव ने कहा की शहीद इन्द्रदेव चौधरी के जीवनी से आज के समाज के हर लोगों को सिख लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुआ। सभी आगंतुकों नें पहले इन्द्रदेव चौधरी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व विधायक रघुनंदन मांक्षी ने किया जबकि संचालन जिला परिषद के पुर्व अध्यक्ष वैधनाथप्रसाद सिंह विकल नें किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पुर्व विधायक ज्ञानचंन्द मांक्षी,जिला परिषद के पुर्व उपाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह,बच्चा प्रसाद विरू,हरिसहनी,मुखिया शेखर सिंह,अजीत सिंह,डाॅ0 सुरेन्द्र राय,ओमप्रकाश शर्मा,गणेश सिंह,सुहाग सिंह,जिला परिषद सदस्य मनोरमा कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद भोजपुरी की गायिका निशा उपाध्याय ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
Comments are closed.