जिले में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की बढ़ेगी गति, आमजन को मिलेगा त्वरित लाभ
18 सितम्बर, 2018 (छपरा) । सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी स्थानीय स्तर पर कार्यान्वित केंद्र और राज्य प्रायोजित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा समय-समय पर करते रहते है। योजनाओं का त्वरित लाभ जनता को दिलाने के लिए सांसद समय-समय पर परियोजना से जुड़े अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर उस कार्य को कार्यान्वित कराते है। सांसद की तत्परता का ही परिणाम है कि केंद्र सरकार की दो प्रमुख योजनाओं क्रमशः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मातृ वंदना योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सारण को राज्य में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। समीक्षात्मक बैठक की इसी कड़ी में सांसद श्री रुडी अब कल 19 सितम्बर, बुधवार को जिला समाहरणालय कार्यालय में सारण में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।
दो भाग, सुबह 11 बजे और दोपहर बाद 3 बजे बैठक आयोजित होगी। पहली बैठक जिले में पीएचडी, पी डब्लू डी आदि विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़े अभियंताओं के साथ होगी। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित होंगे। किसानों को उनके खेतों तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए जिले में नहरों की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी। समय-समय पर किसानों द्वारा उनके क्षेत्र की नहरों में पानी न आने की शिकायत मिलती रहती है, सांसद श्री रुडी इसपर सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ विमर्श करेंगे और व्यवस्था को दुरुस्त करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त बैठक के प्रथम भाग में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, फोर लेन का निर्माण, शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर, आदि कई योजनाओं के विभागीय अभियंता से विमर्श होगा।
बैठक के दूसरे भाग बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी जिसमें इससे से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद होंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, मत्स्यपालक ऋण आदि बैंकों से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को त्वरित लाभ पहुंचाने पर विचार विमर्श होगा। इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी स्थानीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करेंगे और उन्हें दिशा निर्देश देंगे। बैठक में जिले में युवा, बुजुर्ग, महिला और किसानों को दिये जाने वाले लोन पर मंथन होगा और अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने की रणनीति तय की जायेगी। सांसद श्री रुडी की इस बैठक से न केवल योजनाओं का कार्यान्वयन तेज होगा बल्कि जनता को उसका त्वरित लाभ भी मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार कुछ योजनाओं का कार्यान्वयन मंथर गति से हो रहा है। योजनाओं की धीमी गति को दूर करने के लिए कार्यान्वयन में आ रही अड़चनों पर बैठक मे विस्तार से चर्चा होगी और उन्हें दूर कर द्रुत गति प्रदान करने के लिए बैठक में विभिन्न निर्णय लिये जायेंगे।
Comments are closed.