मुंगेर से अबोध ठाकुर की रिपोर्ट
आज मुंगेर लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा मुंगेर सांसद वीणा देवी एवं लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के प्रथम सुपुत्र आशुतोष सिंह जी का दिल्ली के नोएडा में सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुंगेर लोजपा के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने पार्टी की ओर से मुंगेर के बागवान में शोक सभा का आयोजन किया ।पार्टी के सभी सेल के प्रदेश पदाधिकारी ,जिला कमेटी के पदाधिकारी,प्रखंड कमिटी और नगर कमेटी के सभी कार्यकर्ता ने इस शोक सभा में भाग लिया ।
लोजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने कहा कि सांसद वीणा देवी एवं पूर्व सांसद श्री सूरजभान सिंह के परिवार के इस दुख की घड़ी में मुंगेर लोक जनशक्ति पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है ।पार्टी परिवार होता है ।हम लोगों के अभिभावक एवं सांसद वीणा देवी के बड़े पुत्र के आकस्मिक मृत्यु पर दुख की पहाड़ टूट चुकी है ।ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी से उभरने का साहस दे एवं मृत आत्मा को शांति प्राप्त हो ।मौके पर मौजूद प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पवन कुमार मंडल ,लेबर सेल के प्रदेश महासचिव बृजेश सिंह, युवा लोजपा जिला अध्यक्ष रंजीत पासवान ,डॉ उज्जवल दीपराज, नगर अध्यक्ष चंदन सिंह ,छात्र जिला अध्यक्ष टीपू ,प्रखंड अध्यक्ष गणेश पासवान , प्रदेश महासचिव चिराग ब्रिगेड सूरज मंडल ,पप्पू सिंह ,गौतम पासवान ,शंकर तांती,प्रमोद पासवान, रविंद्र पासवान ,डॉ अनुराग, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश तांती,भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रत्याशी प्रणव कुमार यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.