किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।बुधवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर 9 बटालियन एनडीआरएफ द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास एवं पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन हेडक्वार्टर बिहटा में द्वितीय कमान अधिकारी रवि कान्त की अध्यक्षता में सभी रैंक के कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। तत्पश्चात, राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से कैम्पस से बिहटा चौक तक रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी रवि कान्त ने झंडा दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया गया। इस अवसर पर अपने जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने में हम सदैव अग्रणी रुप से तत्पर एवं तैयार रहेंगे तथा जरूरत पड़ी तो हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है।इस अवसर पर पटना में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भी बटालियन के कार्मिकों ने बढ-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया।
Comments are closed.