। डॉ. राम उदय शर्मा संवाददाता
साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत सनहा में शिव शक्ति शांति समिति सनहा पश्चिम के द्वारा मेले में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है।मेले में भक्तों को काफी खयाल रखा गया है।किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो,मेले में खास कर महिलाओ के साथ कही कोई तकलीफ न हो इस पर समिति सदस्यों एव प्रशासन पौने नज़र रखे हुए है किसी के द्वारा अगर शांति भंग किया जायेगा या माहौल विगरा गया तो समिति उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले करेंगे।जिससे ग्रामीणों औऱ श्रद्धालुओं मे बहुत ख़ुशी है।
Comments are closed.