रविन्द्र ठाकुर/अर्जून झा
समस्तीपुर/खानपुर :-प्रखंड क्षेत्र के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत के खतुआहा गाव में स्थित राधा कृष्ण मंदिर खतुआहा के परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा एक बैठक की गयी।बैठक की अध्यक्षता भोला झा ने किया।संचालन संजीव कुमार सिंह ने किया।बैठक में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत राधा कृष्ण मंदिर परिसर को साफ सफाई करने का भाजपाइयों ने लिया संकल्प।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का महत्वाकांक्षी योजना है स्वच्छता अभियान।इसकी सफलता के लिए लोगों को जागरूक करते हुए शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई है।चूंकि स्वच्छता में भगवान का निवास होता है।अतः हमलोगों को न सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र की साफ सफाई करना है बल्कि अपने घर एवं उसके आस पास की भी अच्छे से सफाई करने की आवश्यकता है।इससे न सिर्फ वातावरण साफ एवं सुंदर रहेगा बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी निजात मिलेगी।साफ सफाई
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार झा,भोला झा,संजीव कुमार सिंह,कौसल किसोर झा,अशोक कुमार राय,श्याम किसोर झा,रामकिशोर झा,प्रमोद पौद्दार,राम नरेश चौधरी,अशोक झा,दयानन्द झा,चन्द्रकिशोर झा,रघुवीर स्वर्णकार,नवलकिसोर झा,राधेश्याम झा,अजय कुशवाहा,अजय पासवान,पवन जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.