रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
समस्तीपुर/
शाहपुर पटोरी :- आरक्षण के मुद्दो को लेकर सवर्णों द्वारा भारत बन्द का असर गुरूवार को पटोरी बजार मे भी देखने को मिला । आन्दोलनकारियों ने शहर के सिनेमा चौक , चंदन चौक सहित कई जगहों पर सड़क को घंटो जाम कर आगजनी भी किया जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी । हलांकि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल मौजूद थी वही बीडीओ नवकंज कुमार , थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान भी सड़कों पर घूमते नजर आये । आन्दोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रणव कुमार मिश्रा ने जातिगत आरक्षण को सिरे से खारिज करते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की माँग केन्द्र एवं राज्य सरकार से कर रहे थे । बीडीओ श्री कुमार के पहल पर जाम को हटाया गया । आन्दोलनकारियों मे घनश्याम सिंह , ऋषिराज , संजीव कुमार , अमरजीत चौधरी , अमित कुमार , मोंटी कुमार यशवंत कुमार , स्वराज कुमार , रोहित कुमार , विकास कुमार , अभिमन्यु कुमार , मोनू कुमार , सुशील कुमार सहित दर्जनो लोग शामिल थे ।
Comments are closed.