रविन्द्र ठाकुर/रितुराज कुमार
समस्तीपुर/
सरायरंजन :- एक शिक्षक एक शिल्पकार की तरह है। जो अपने छात्रों को बिना भेद भाव किये सही ज्ञान प्रदान करके योग्य नागरिक बनाता है। इसलिये किसी भी देश को महान और गौरवशाली बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। यह बातें बुधवार को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती सह शिक्षक दिवस के अवसर पर गंगापुर मध्य वि़द्यालय में ज्ञान गंगा पुस्तक के लोकार्पण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कही।
उन्होने कहा कि डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन उसी में से एक हैं। डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जाति-रहित और वर्ग-रहित समाज पर जोर देने के साथ ही भारतीय परंपरा को प्रसिद्ध करने के लिए उन्होनें कई किताबें लिखी। उनके द्वारा किये गये महान कार्यांे के कारण आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहीं राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक सौरभ कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद और सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवनी को अवश्य पढ़ना चाहिये। ताकि प्रत्येक शिक्षक अपने-अपने वि़द्यालय के लिये एक पावर बैंक के रुप में कार्य करें। स्वाध्याय एवं उर्जान्वित मन ही शिक्षकत्व की पहचान है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सफलता के पीछे शिक्षकों का बहुत बड़ा हाथ होता है।
इसलिये गुरु एवं शिष्य का संबंध पानी तरह स्वच्छ एवं साफ होना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विजय कुमार राय ने की। संचालन विद्यालय के प्रद्यानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुमार गौरव ने की। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार झा, विनोद कुमार झा, राजीव रंजन, रामनरेश राय आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थी।
Comments are closed.