रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
समस्तीपुर/शाहपुर पटोरी :- शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन मे केसीसी वितरण शिविर से किसानो को उस समय निराश होकर लौटना पड़ा जब शिविर से सम्बंधित पदाधिकारी, कर्मचारी एवं बैंकर्स अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित होने वालों मे प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी , अंचल निरीक्षक , कर्मचारी एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकर्स शामिल है । इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि शिविर की सूचना देर से दी गई थी । बतादे कि उक्त शिविर प्रत्येक माह के मध्य मे होना पूर्व से सुनिश्चत है । मौके पर बीएओ युगल किशोर मेहता एवं कृषि समन्वयक सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे ।
Comments are closed.