अर्जुन कुमार झा
खानपुर/संवाददाता/प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतो में मुस्लिम समुदाय का प्रचलित मुहर्रम पर्व शुक्रवार को शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।इस त्योहार में करीब दर्जन भर गाव के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सिरोपट्टी करवला पर पहुच कर सौहार्दपूर्ण ताज़िया मिलान किया है।साथ ही नवयुवक् ने अपना करतब भी दिखा हैं।इस दौरान प्रशासन भी चौकस देखा गया।ताकि किसी प्रकार का अप्रिय वारदात न हो सके।
वहीइस मुहर्रम पर्व के अवसर पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने आमजन से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की है।उन्होंने कहा कि सहादत का पर्व मुहर्रम है जो सादगी का प्रतीक है।उन्होंने बताया कि हुसैन रज़ियल्लाहु ताला बुरे लोगों के आगे नही झुककर बल्कि अपनी एवं परिवार वालों की शहादत देकर धर्म की रक्षा किया।हमे हर हाल में उनकी शहादत को याद रखना चाहिए।साथ ही हमे अपनी भाईचारा एवं एकता को बनाये रखना चाहिए।
वहीँ दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन एवं थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्रबंध कर अपनी ततपरता दिखाते हुये पूर्ण रूप से चाकचोबन्ध के बीच शांतिपूर्ण तजिया मिलान कराया।उन्होंने बताया कि इस मुहर्रम पर्व में शांति पूर्ण ढंग से होने वाली चुनौती के लिए सारी तैयारी कर ली गयी थी।थानाध्यक्ष ने सभी आमजन से शांति एवं भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील किया है।वही थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने मुहर्रम पर्व को लेकर सख्ती से निपटने व् सौहार्दपूर्ण तजिया मिलान के लिये पुरे थाना क्षेत्र में शुक्रवार को थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व् बीएमपी के जवान के साथ गस्ती करते उपद्रवियो पर पौनी नजर रखे हुये थे।ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हो सके।लेकिन पुलिस प्रसासन के द्वारा चाकचोबन्ध के बाबजूद भी शोभन पंचायत के शोभन गाव में मुस्लिम समुदाय को अपने ही में दो गुटों के बीच तजिया मिलान को लेकर बता बाती होते होते मारपीट हो गयी जिसमे दोनों पक्ष के करीब दर्जन भर लोग बुरी तरह जख्मी हो गया।दो पक्षो के बीच मारपीट सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने दल बल के साथ शोभन पहुच कर स्थानीय लोगो के सहियोग से बीच बचाव कर जख्मी को पीएचसी खानपुर में इलाज के लिये भर्ती कराया।वही एक व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी होने के कारण पीएचसी के डा0 ने सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया।वही थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने घटना स्थल शोभन में कैम्प किये हुये है।समाचार प्रेषण तक फिलहाल थानाध्यक्ष ने घटना के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।वही दोनों पक्षो के जख्मी के द्वारा व्यान नही हो सका है।
Comments are closed.