ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

समस्तीपुर/विभूतिपुर: संस्कृत विद्यालय खोकसाहा परिसर में हुआ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

96

गौरव कुमार झा

विभूतिपुर प्रखंड के संस्कृत विद्यालय खोकसाहा परिसर में सर्वमंगला पूजा समिति के तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्रीय और दूर – दराज से पहुंचे दो दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ सच्चिदानंद पाठक, भाजपा नेता अरविन्द कुमार, जिला पार्षद रीना राय, राजाराम महतो और सुनीता शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की । पूजा समिति की ओर से आगत अतिथियों को पाग, चादर, माला आदि भेंटकर सम्मानित किये जाने के बाद आगाज होने वाले इस कवि सम्मेलन को देखने और सुनने उमडी विशाल जन सैलाव देर रात तक भावनाओं के सागर में डूबकियां लगाते रहे विशिष्ट अतिथि डॉ. सच्चिदानंद पाठक की रचना बाबा अबियौ ने हमरो कभरेज एरिया, चांद मुसाफिर की रचना कुर्सियों पर डाला है उल्लुओं ने डेरा, गोविंद राकेश की गजल साथ लिए जा, सीताराम शेरपुरी की रचना दी शहीदों ने शहादत किस लिए, रामाकांत राय रमा की रचना नेता लोक बनै छै अहिना बर बर बेलना बेलअ परै छै, राहुल कुमार भारद्वाज की रचना ये नेताजी भी अब यूं ऐहसान जता रहे हैं, बेलगाम बाजितपुरी की रचना इलेक्शन में गदहा भी बाप दिखाई देता है, कवयित्री स्वयंप्रभा की रचना जिंदगी जीने का नाम है, हितलाल पाठक की रचना मास्टर कै मस्टरवा कहभो त तोहरो बेटा नैंहिए पढतअ, सैयुम जावेद की रचना कभी बांट कर अपना वतन छोटा नहीं करना, विनय भूषण की रचना छोड. दिया हमने, राजवेश्वर राजा की रचना शांति के घर हमने गिदर पलते देखा है, नौसाद वारसी की रचना रमता है मन मेरा जहां, प्रभु नारायण झा की रचना नीचे हूं पर नीच नहीं मानता के अलावा गगनदेव चौधरी गगन, मनोरंजन कुमार मिश्र, अमरेश कुमार, सुनीता शर्मा, सकलदेव कुमार आचार्य, रीना राय, वैद्यनाथ, प्रो. राम कृष्ण, राजाराम महतो, लक्षमण दास आदि ने अपनी कविताओं का सस्वर पाठ किया और खूब वाहवाही लूटी । लोगों ने इसे खूब सराहा । अध्यक्षता चांद मुसाफिर ने और मंच संचालन बाबू प्रसाद शर्मा ने की । जबकि धन्यवाद ञापन विष्णुदेव भारती ने की । मौके पर शशि कुमार सुमन,महंथ श्री गोपाल दास महाराज, पंसस रामेश्वर ठाकुर, गुंजन कुमार मिश्रा, रमेश प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखर भारती, शिव कुमार साह समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More