समस्तीपुर विभूतिपुर राष्ट्रकवि दिनकर जी के ससुराल में आदमकद प्रतिमा पर साहित्यकारों ने किया माल्यार्पण
गौरव कुमार झा
समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के टभका स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर” जी की 111 वीं जयंती के अवसर पर उनके ससुराल टभका में आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।
उसके बाद किशनपुर टभका में शशिभूषण चौधरी के निजी आवासीय परिसर में एक कवि सम्मेलन आयोजित की गई।जिसमें जिले की प्रमुख साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार चाँद मुसाफिर ने की। जबकि पूर्व प्रधानाध्यापक और कवि श्री उपेन्द्र नारायण चौधरी मधुप, बेगूसराय के चर्चित मैथली कवि, हितलाल पाठक, राष्ट्र कवि के रिश्तेदार सरपंच शम्भू शरण ठाकुर, गोविंद राकेश, एवं विजय व्रत कंठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन पराशर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्धघाटन किया।
कवि संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जिले के चर्चित कवि चाँद मुसाफिर ने रामधारी सिंह “दिनकर” जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए, उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही। उनकी रचनाओं की प्रासंगिकता आज ही सबसे अधिक है। हास्य एवं व्यंग्य के कवि सीताराम शेरपुरी के संचालन में सर्व श्री प्रो शशिभूषण चौधरी, गोविंद राकेश, हितलाल पाठक, श्री मधुप जी, आचार्य लक्ष्मी दास, विजय व्रत कंठ ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रकवि दिनकर को श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रकवि दिनकर जी का ससुराल विभूतिपुर प्रखंड टभका में है, और यहां विगत 15 वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन पराशर, प्रियरंजन ठाकुर,केशव बाबू अभिषेक पराशर, भोला चौधरी, रमेश कुमार चौधरी, सोनू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.