रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:-
पटोरी थाने मे रविवार को उस समय अजीबोगरीब स्थित हो गई जब हत्यारोपी दो सगे भाई थाने मे आत्मसमर्पण करने रोहतास जिले से स्थानीय थाना पहुंचा । थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि समर्पण करने वाले आरोपी रोहतास जिले के भानस ओपी क्षेत्र के अकोढा निवासी नन्दगोपाल सिंह के पुत्र दिनेश सिंह एवं धनेश सिंह दोनो सगे भाई है जिसपर भूमि विवाद को लेकर अपने ही चाचा के हत्या करने का आरोप है । मामले से सम्बंधित भानस ओपी काण्ड संख्या 229/18 मे भानस पुलिस को तलाश थी । आत्मसमर्पण के उपरांत स्थानीय पुलिस ने सम्बंधित थाने को सूचना दिया जहाँ के पुलिस ने आकर दोनो आरोपी को अपने साथ लें गई ।
Comments are closed.