ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

समस्तीपुर/रोसड़ा/64के बयान में लड़की ने लगाई चार युवक पर बलात्कार करने की कोशिश का आरोप।

175

न्यूज ब्यूरो/रविन्द्र ठाकुर

समस्तीपुर/रोसड़ा/ बखरी पुलिस के द्वारा जिस लड़की और चार युवक को रोसड़ा पुलिस को सौपी गई थी उस मामले में लड़की की बयान जो आयी उससे कोई भी व्यक्ति संतुष्ट नहीं है। लड़की ने कोर्ट में बताई कि उक्त चारों युवक उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की । इससे पहले लड़की कई बार अपना बयान बदल चुकी है । जिससे लोग उसके बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। लेकिन न्यायालय में जो वह बयान दी है उस पर कानूनी कार्रवाई तो अवश्य ही होगी । बता दें कि प्रेम प्रसंग में घर से भागी लड़की रेड लाइट एरिया में बिकने से बच गई। रेडलाइट एरिया की औरतों ने स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना दी। लोगों की पहल पर बखरी पुलिस ने रोसड़ा से भगाई गई लड़की को बरामद कर रोसड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। साथ ही लड़की को बेचने स्थानीय आशा पोखर स्थित रेडलाइट एरिया लेकर बेचने पह़ुचेे 4 युुुवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था।स्थानीय लोगों ने युवती व उसके साथ आए चारों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिए थे। युवती समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की बताई गयीं थी,जो बीते 2 अगस्त से गायब थी। उस समय लड़की के पिता ने रोसड़ा थाना में कांड संख्या -322/18 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

 

 

इधर, लड़की के साथ आए चारों युवक अनुमंडल के ही विभूतिपुर थाना अंतर्गत आलमपुर कोदरिया गांव के रामदेव सिंह के पुत्र पंकज कुमार, रामु राम के पुत्र संदीप कुमार, तुलसी महतो के पुत्र नीतीश कुमार और परमेश्वर महतो के पुत्र श्याम कुमार सामिल है। जानकारी लेने पर उक्त युवको ने बताया कि वे लोग इस लड़की के चक्कर में नाहक फंस गए। सबों ने बताया कि वे लोग जन्माष्टमी का मेला देखने सहरसा जा रहे थे।तभी गढ़पुरा स्टेशन पर यह युवती उनलोगों को मिली और मदद मांगते हुए बोली कि बखरी में उसकी बड़ी बहन पायल और मुस्कान नाचने-गाने का काम करती है। हमें वहां पहुंचा दो। तब वे लोग लड़की को लेकर आशा पोखर आ गए। किन्तु यहां आने पर मामला ही कुछ और निकला। इधर, लड़की का कहना हुआ कि मोबाइल पर गलत नंबर लगने के दौरान उसे हसनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी किसी विट्टू नामक युवक से प्रेम हो गया।जिसके चक्कर में वह घर से भाग गई। विट्टू ने उसे धोखा दिया। इस एक महीने के दौरान कभी अलौली तो कभी राटन फिर बाद में मौजी गांव ले जाकर रखा। इस दौरान उसे प्रताड़ित कर उसका शारीरिक शोषण भी किया गया।किसी तरह जान बचाकर मौजी से भागकर वह गढ़पुरा रेलवे स्टेशन आ गई। जहां इन लड़कों से मुलाकात हुई। लड़कों से रोसड़ा थाना लेकर चलने की मदद मांगी। किन्तु लड़के उसे रेडलाइट एरिया लेकर आ गए। इस बीच पुलिस के पूछताछ में लड़की के द्वारा बार-बार बयान बदली गई थी

 

जिसकी पुष्टि रोसड़ा थाना के एएसआई अरुण कुमार पटेल ने की थी। अब लड़की के बयान बदलने से इन चारों युवक की मुसीबतें बढ़ गई है उसे जेल जाना पड़ेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More