रविन्द्र ठाकुर/अमित गुप्ता
समस्तीपुर /रोसड़ा /थाना क्षेत्र के डगवर टोली वार्ड नंबर 13 के 74 वर्षीय भैरव प्रसाद साफी के द्वारा रोसड़ा थाना में यह मामला दर्ज कराया गया है । भैरव प्रसाद सफी ने अपने आवेदन में लिखा कि राजेश्वर पंडित पिता स्वर्गीय लालो पंडित प्रभु ठाकुर मोहल्ला वार्ड नंबर 8 थाना रोसड़ा निवासी मेरे कटहलवन्नी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 स्थित मकान में किराया पर लिटिल फ्लावर स्कूल चलाता है । विगत 5 महीनों से किराया नहीं दे रहा है ,और मेरा फर्जी दस्तखत व निसान लगाकर ₹300000 एडवांस लिख कर दिखा रहा है । मकान मालिक के द्वारा जब 2,8, 2018 के दिन सुबह 8:00 बजे किराया मांगने उक्त शैक्षणिक स्थान पर जाया गया तो राजेश्वर पंडित और उनके दोनों पुत्र रजनीश पंडित व रितेश पंडित उर्फ सोनू सभी मिलकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया, साथी घर में घुसकर मारपीट करने लगे । आवेदक ने लिखा है कि रजनीश पंडित ने मेरे सीने में पिस्तौल सटा दिया और राजेश्वर पंडित मेरे जेब से ₹2000 नगद निकाल लिया । उसके बाद मेरी पत्नी बिना देवी के चिल्लाने पर परोस के राजेश कुमार, विजय सिंह ,महेंद्र महतो, अरुण सिंह एवं अन्य लोग पहुंचे और वे लोग उन्हें रोक कर ऐसा जुल्म नहीं करने को कहा । राजेश्वर पंडित और उनके दोनों पुत्रों ने कहा कि किराया मांगने मत आना ,और मत करना नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे । इस संबंध में आवेदक के द्वारा थानाध्यक्ष से उक्त अभियुक्तों पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई है ,तथा अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
Comments are closed.