रविन्द्र ठाकुर उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर :-
गुरूवार को आरक्षण के मुद्दो से मोहिउद्दीननगर प्रखंड भी अछूता नही रहा । आन्दोलनकारी सवर्णों ने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सड़क जाम एवं आगजनी कर विरोध प्रकट किया । मोहिउद्दीननगर – पटोरी के सीमावर्ती गाँव नंदनी स्थित ठाकुर चौक , अन्दौर , मदुदाबाद , मोहिउद्दीननगर बजार आदि जगहों पर आन्दोलनकारी घंटो मुख्य सड़क को जाम रखा जिससे आवागमन भी बाधित रहा । इस दौरान बीडीओ कृष्ण कुमार , थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान आन्दोलनकारी को समझाते देखे गये पर आन्दोलन पर किसी के बात का कोई असर नही हुआ । आन्दोलनकारी केन्द्र एवं राज्य सरकार से आर्थिक आधारित आरक्षण की माँग कर रहे थे । मौके पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे । शाम को स्वतःस्फूर्त जाम समाप्त हुआ । आन्दोलनकारी मे संतोष ठाकुर , गुड्डू ठाकुर , पिंटू ठाकुर , मनीष ठाकुर , रंजन ठाकुर , कमलेश ठाकुर , प्रमोद पंडित , गौरव कुमार , मनोज ठाकुर , उमेश ठाकुर सहित दर्जनो लोग शामिल थे ।
Comments are closed.