रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:-
डीजल पेट्रोल की कीमत वृध्दि को लेकर सोमवार को भारत बन्द के दौरान पुरा विपक्षी कुनबा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर उतरे । इस दौरान बन्द समर्थको ने पटोरी बजार के स्टेशन चौक , अम्बेडकर चौक , चंदन चौक , कवि चौक , पुरानी बजार , धमौन स्थित बुल्गानिन चौक , मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के हनुमान नगर , मदुदाबाद , मो.नगर बजार के पुरवारी चौक , गुदरी चौक , मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र मे स्थानीय विधायिका डॉ. एज्या यादव स्वयं सड़क पर उतरी । जबकि बन्द अन्य समर्थको ने बिन्दगामा चौक , पत्थर घाट आदि के निकट सड़कों पर बास बल्ला लगाकर यातायात को अवरुद्ध किया । वही केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । इतना ही नही बन्द समर्थकों ने आन्दोलन के क्रम मे सड़कों पर ही धरना पर बैठ गये । आन्दोलनकारी बन्द समर्थकों का नेतृत्व पटोरी मे राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय उर्फ डोमन राय , जाप के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सूर्यनारायण सहनी , कांग्रेस के मोहन ठाकुर , सीपीआइएम के रामईश्वर राम मोहिउद्दीननगर मे राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.सिराज अंसारी , माकपा के रामपुकार महतो आदि ने संयुक्त रूप से कर रहे थे । वही आन्दोलनकारियों मे रामार्चा प्रसाद राय , सत्येन्द्र कुमार राय , जितेंद्र राय , सुबोध राय , अजय चौधरी , त्रिलोकी राय , लखिन्द्र राय , अखिलेश राय , अनिता कुमारी आदि सक्रिय दिखे ।
Comments are closed.