रविन्द्र ठाकुर/गौरव कुमार झा
समस्तीपुर /विभूतिपुर:- प्रखंड के साखमोहन में हिन्दूपुत्र के द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता गोपाल कुमार ने किया कार्यक्रम के मुख्यातिथि हिंदुपुत्र प्रदेश अध्यक्ष अविनाश सिंह बादल एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष युवा हिन्दू हृदय सम्राट गुंजन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
हिंदू पुत्र के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब जब हम हिन्दू आपस में बटें हैं तब तब मेरा धर्म कमजोर हुआ है और हम हिन्दू कमजोर हुए हैं इसलिए आप सभी हिन्दू भाई एक हो और हिन्दू के लिए काम करें वही भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा भारत की कल्पना हिंदुओं के सभ्यता, संस्कृति, संस्कार के बिना सम्भव नही है, हम सभी भारतवासी हिन्दू ही हैं।
पर जरूरी है हमारे देश को खंडित किया गया धर्म के नाम पर फिर भी हम आज अपने ही देश मे अमरनाथ यात्रा सुरक्षाकर्मियों के बीच करते हैं, हमने कभी नही सुना कि हज यात्रा पर आतंकी खतरा हमने कभी नहीं सुना ईद पर खतरा हमने कभी नहीं सुना मोहर्रम पर आतंकी खतरा लेकिन हमारे ही देश में 15 अगस्त आतंकी खतरा का हाई अलर्ट जारी किया जाता है हमारे देश में दिवाली पर आतंकी खतरा का दुर्गा पूजा पर आतंकी हमला इस प्रकार के अपने ही देश में डर रहता है इसलिए कि हम हिंदू एक नहीं हैं जब तक हम हिंदू एक नहीं होंगे तब तक हमारे हिंदू धर्म की रक्षा नहीं हो सकती है और ना हमारा देश सुरक्षित हो सकता है हमें मां भारती को सुरक्षित करने के लिए मैं मां भारती को विश्व गुरु बनाने के लिए हमें हम सब हिंदू को हिंदू सभ्यता संस्कृति संस्कार को फैलाना होगा बढ़ाना होगा तभी जाकर हमारे हिंदू सभ्यता संस्कृति और हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा मौके पर हिंदुपुत्र जिला संयोजक घनश्याम सिंह जिलाध्यक्ष संजीव रंजन भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन पराशर गौतम जी दिव्यांशु रमेश महतो चंद्रभूषण महतो केशव सिंह शिव शंकर दास मनोहर आसमान राजन भट्ट शुभम टभका उत्तर के मुखिया अमरजीत ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया
Comments are closed.