रविन्द्र ठाकुर/पुष्पांजली सिंह”संतोष”
दलसिंहसराय/समस्तीपुर:-
अनुमंडल के विद्यापतिगर प्रखंड में बिहार विधान सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार की प्रतिमा की कोई सानी नहीं है । अपने अदम्य साहस, समर्पण व संधर्ष की बदौलत बिहार की बेटियां समाज व देश के लिए नजीर पेश करेगी ।इन्हें अवसर देने के लिए सरकार भी कृतसंकल्पित है । राज्यस्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर के दौरान बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं ।विस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लोग हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर देश के क्षितिज पर चमक रहे है । बिहार की प्रतिमा किसी परिचय की मोहताज नहीं ।उन्होंने इस सुदूरवर्ती ग्राम्यांचल इलाके में इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हमारी बेटियां फुटबॉल के फलक पर छाकर एक कीर्तिमान स्थापित करेगी । विघापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर ( मिर्जापुर ) के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बिहार टीम में शामिल महिला फुटबॉलरों को जर्सी, स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया । इससे पूर्व आयोजन समिति संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने विस अध्यक्ष को पाग, चादर, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया । समारोह के दौरान पत्रकारों को पाग, चादर, माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में भारत अंडर – 16 टीम की खिलाड़ी श्यामा रानी, सुरभि कुमारी, पुजा कुमारी, सिमरन कुमारी, अन्नु कुमारी, काजल कुमारी, राखी कुमारी आदि शामिल रही ।सम्मानित होने वाले पत्रकारों में अमर कुमार महतो, विजेंद्र सिंह चौहान, विपुल कुमार सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, पी. एस. लाला, अंगद सिंह, चंदन कुमार आदि शामिल रहे ।अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह व संचालन सीताराम शेरपुरी ने किया ।मौके पर जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार, समाजसेवी संजीत कुमार सहनी, सुनील कुमार बमबम, मुखिया विवेकानंद सिंह, बच्चा सिंह, पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद , रंजीत सिंह टुनटुन, संतोष निराला, राहुल सिंह, गोविंद कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, कैलाश पासवान, बृजनाथ राय, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे । इससे पूर्व विस अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मारकर उत्साह वर्धन किया ।
Comments are closed.