रविन्द्र ठाकुर/अमरदीप कुमार
समस्तीपुर/बिथान:- प्रखंड में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को लेकर सिहमा पंचायत के मोरकाही गांव स्थित कृष्णा ग्राम संगठन में जीविका दीदियों के द्वारा पूरक आहार रतन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन । किया गया। कार्यक्रम का संचालन सी0 सी0 रीता कुमारी एवं सी0एम0 शोभा देवी ने संयुक्त रूप से किया। वही कार्यक्रम के दौरान जीविका टेक्निकल स्पोर्ट प्रोग्राम से आए बी0एच0 एन0आई0 मो0 जाहिद हुसैन ने उपस्थित दीदियों को पूरक आहार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने साफ सफाई एवं बच्चों को 6 माह के बाद पूरक आहार शुरू करने एवं साथ साथ स्तनपान कराने के महत्व पर प्रकाश डाला एवं समय से मात्रा के अनुसार पोषक तत्व लेने तथा समूह विविधता के महत्व पर जीविका दीदियों को जागरूक किया। इस दौरान समूह के वैसे दीदियों को कटोरी चम्मच देखकर पूरक आहार रत्न से सम्मानित किया, जिन्होंने लगातार 3 महीना तक समय से पूरक आहार सही समय पर सही मात्रा में लिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य, बुक कीपर राजीव कुमार रंजन आंगनवाड़ी सेविका चंदा कुमारी, गुड्डी रानी,चंद्र रेखा देवी, रूबी देवी एवं जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थी।
Comments are closed.