रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर/प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय परिसर मे शनिवार को शिक्षा मे शून्य निवेश नवाचार को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई । उक्त प्रशिक्षण श्री अरविंद सोसाइटी के द्वारा आयोजित की गई है जो आगामी 9 अक्टूबर तक प्रखंड के सभी संकुलों पर आयोजित की जायेगी । प्रशिक्षण के दौरान सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर अजीतेश सुमन ने प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी शिक्षको को उपलब्ध संसाधन के द्वारा बोझिल चीजो को सरल रूप मे बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के कई गुर सिखाया । मौके पर प्रधानाचार्य बसंत ठाकुर शिक्षक राधारमण , धर्मेन्द्र कुमार , आशुतोष कुमार , अमरनाथ दास , मनोज गिरि , प्रणव कुमार शिक्षिका प्रभा कुमारी , गुंजन कुमारी , मधुबाला मिश्रा , मीरा कुमारी , इंदु कुमारी , माधवी कुमारी , नीलम मिश्रा , प्रमिला कुमारी आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.