रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:- पटोरी प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार मे रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति मे प्रो.अशरफ इमाम की अध्यक्षता एवं शरदेन्दु शरद के सफल संचालन मे “अटल काव्यान्ज्ली” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर कर्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री राय ने कहा कि अटल जी मरे नही है वो आज भी मेरे दिलो मे जिंदा है और उन्ही की प्रेरणा से हम नये समाज गढ़ने के प्रति उर्जान्वित होते है । उन्होने जिले के नरघोघी स्थित राम जानकी मठ की भूमि पर बनने वाली मेडिकल कॉलेज की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले दिनो मे आने वाले पीढ़ी के लिए यह कॉलेज एक वरदान साबित होगा जिसका लाभ लोगो को हमेशा मिलता रहेगा । उदघाटन सत्र के उपरांत काव्यान्ज्लि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । काव्यान्ज्लि के दौरान पूर्व रेल राजभाषा पदाधिकारी द्वारिका राय सुबोध ने अपनी कविता “लौट कर आऊंगा , कहके गये वाजपेयी जी” को उपस्थित श्रोताओं ने जमकर सराहा तो पत्रकार सह कवि अवधेश झा की कविता “सत्य रूप है ऐसी सुन्दर , जैसा बाहर वैसा अन्दर” ने खूब तालियाँ बटोरी । जबकि कवि संतोष पोद्दार की कविता “अटल को मै नमन करूँ , या अटल को सृजन करूँ ! किंकर्तव्यविमूढ़ हूँ कि अटल को क्या करूँ !!” इसके अलावे कवि ज्ञान शंकर शर्मा , मुरारी प्रसाद शर्मा , ज्वाला सांध्य पुष्प , रामचन्द्र चौधरी सरीखे कवियों ने भी अपनी कविता स्व.वाजपेयी को समर्पित किया । कार्यक्रम का संयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह एवं प्रखंड उतरी मंडल अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत चौधरी , विधान सभा प्रभारी रामयाद शांडिल्य , राम भवन चौधरी , मनोरंजन मोदीन , राजीव मिश्रा , प्रखंड उतरी मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव राय , डॉ.दयानिधि प्रसाद राय , जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय , मोहिउद्दीननगर उतरी मंडल अध्यक्ष धर्मवीर कुमार सिंह , दक्षिणी मंडल अध्यक्ष प्रभातरंजन यादव , जयमंगल राय , ब्रजनन्दन चौधरी , धर्मेन्द्र कुमार शर्मा , कन्हैया चौधरी , मुकेश कुमार ठाकुर , रजनीश कुमार , डॉमनोज ठाकुर , प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष सरस्वती देवी , अनिता साह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.