रविन्द्र ठाकुर/उदय
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:-
स्थानीय थाना परिसर मे गुरूवार की दोपहर आने वाली विभिन्न पर्वों को लेकर एसडीओ सुबीर रंजन की उपस्थित एवं थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीओ श्री रंजन ने कहा कि बगैर लाइसेंस के कोई भी प्रतिमा स्थापित या जुलूस नही निकाल पाएँगे । क्षेत्र के कोई भी पूजा समिति या जुलूस के नेतृत्वकर्ता को स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी । साथ ही उन्होनें बैठक मे उपस्थित समाजसेवी , विभिन्न दलो के कार्यकर्ता , पूजा समिति के अध्यक्ष , मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाली जुलूस के नेतृत्वकर्ता , जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न समुदायों के लोगो से विचार विमर्श भी किया।
मौके पर प्रमुख प्रियंका सुमन , मुखिया संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार राय , मुखिया नविता कुमारी , मोहन ठाकुर , जदयू अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय , भाजपा अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी , प्रो.अशरफ इमाम , अधिवक्ता सदानन्द राय , उपमुखिया रिंकी देवी , मुमताज अहमद बबलू सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.