रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:-
पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी बजार स्थित मालगोदाम के निकट एक कपड़ा व्यवसायी के बाइक को चुराकर भाग रहे चोर को दुकानदार ने खदेड़ कर पकड़ा एवं जमकर धुनाई करने के उपरांत उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे मुजफ्फरपुर जिला निवासी कृपाशंकर जो पटोरी स्थित मालगोदाम के निकट रेडिमेड कपड़े का व्यवसाय करता है । प्रतिदिन की भांति अपने दुकान के सामने काले रंग की बाइक – BR06-AF-5696नम्बर की गाड़ी लगाकर अपने व्यवसाय मे लीन था कि उक्त चोर ने गाड़ी के पास आ गाड़ी को स्टार्ट कर चलते बना । आसपास के दुकानदारों एवं गाड़ी मालिक द्वारा शोर मचाने पर चोर भागने लगा जिसे दुकानदारों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया एवं उसकी जमकर धुनाई कर दी तथा मौके पर गश्त कर रहे पुलिस के पहुँचने पर उसके हवाले कर दिया । पकड़े गये चोर की पहचान पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र बर्रहमपुर निवासी दिलीप कुमार के पुत्र राजन कुमार के रूप मे की गई है ।
थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान के अनुसार उक्त चोरो से और भी मामले का उदभेदन होने की संभावना है । समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार चोर से पूछताछ जारी है ।
Comments are closed.