रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर :-
पटोरी थाना क्षेत्र के जोड़ी पोखर गाँव स्थित योगी चौक के निकट मोहिउद्दीननगर – पटोरी पथ मे शुक्रवार को टैम्पू पलट जाने के कारण टैम्पु पर सवार आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये । सभी घायलों का घायलों का ईलाज पटोरी स्थित निजी नर्सिंग होम मे किया गया ।
जानकारी के अनुसार टैम्पु मोहिउद्दीननगर से पटोरी बजार की तरफ आ रहा था कि टैम्पु मे क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण टैम्पू पलट गया एवं टैम्पु पर सवार यात्री घायल हो गये । वही टैम्पु चालक टैम्पू छोड़ फरार हो गया ।
- घायलों मे सिवैसिंहपुर निवासी ममता कुमारी , भदैया निवासी राजकुमार , नीतीश कुमार , नीतू देवी एवं कांचा निवासी मोहम्मद जमाल एवं नेवाजन खातून आदि शामिल है ।
Comments are closed.