सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर :पटोरी थाना क्षेत्र के जोड़पुरा निवासी सच्चिदानंद चौधरी के 30 वर्षीय अधिवक्ता पुत्र रविशंकर चौधरी की मौत बुधवार की देर रात पटना मे ईलाज के दौरान हो गई है । बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अचानक उक्त अधिवक्ता के सर मे दर्द हुआ जिसे परिजनो द्वारा पटोरी के किसी निजी क्लिनिक मे ईलाज हेतु ले गया ।
चिकित्सको ने उनके गंभीर हालत को देखते हुए पटना के किसी निजी क्लिनिक मे रेफर कर दिया जहाँ बुधवार की देर रात ईलाज ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । गुरूवार की अहले सुबह मृतक के शव आते ही परिजनो एवं आसपास के लोगो मे कोहराम मच गया । बतादे कि पटना उच्च न्यायालय मे वकालत कर रहे रविशंकर अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे एवं 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी, जिससे एक पुत्री भी है । क्षेत्र के सैंकड़ो महिला पुरुष ने मृतक को नम आँखों से विदाई दी । जहाँ बुल्गानिन चौक स्थित गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया । ग्रामीण बताते है कि मृदुभाषी रवि बहुत ही मिलनसार स्वभाव होने के कारण कम दिनो मे ही काफी लोकप्रिय हो गया था ।
Comments are closed.