रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:-
गुरूवार को कृषि ऋण माफी अभियान के प्रखंड संयोजक नन्दकेसरी प्रसाद आजाद ने कृषि ऋण माफी से सम्बंधित मुख्यमंत्री के नाम माँग पत्र स्थानीय बीडीओ नवकंज कुमार को सौंपा । श्री आजाद ने उक्त माँग पत्र के माध्यम से बैंक कर्मी पर ऋण देने के दौरान धांधली करने का आरोप लगाते हुए वर्ष 2010 से सभी कृषि ऋण देने वाले बैंक कर्मियों के सम्पतियों के जाँच की भी माँग करते हुए आगामी 18 सितम्बर को प्रखंड मुख्यालय परिसर मे सैंकड़ों ऋण धारक किसानो के साथ सामूहिक गिरफ्तारी देंगे ।
Comments are closed.