रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:-
पटोरी शहर स्थित एएनडी कॉलेज़ मे गुरुवार को शिक्षा शास्त्र (बीएड) सत्र 2018 -20 का प्रथम वर्ष के वर्ग का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.के.चौधरी की अध्यक्षता मे समारोहपूर्वक सम्पन्न हुई। डॉ.बसंत कुमार के समन्वय , मुकुंद कुमार पाठक एवं राजेश कुमार के संयुक्त संचालन मे आयोजित उक्त समारोह मे अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान प्राचार्य डॉ.चौधरी ने कहा कि शिक्षक ब्रह्म के समान है । शिक्षक के बिना समाज गूंगा है
उन्होने कहा कि प्रशिक्षण जितना कठिन होगा शिक्षक एवं छात्र उतना उत्कृष्ठ श्रेणी के होंगे । कार्यक्रम के अंत मे सहायक प्राध्यापक कैलाश झा ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओ को धन्यवाद ज्ञापन किया । मौके पर जयप्रकाश वर्मा , प्रशांत जयसवाल , धीरज कुमार , आरती कुमारी , सोनम कुमारी , नेहा निधि , अर्पणा कुमारी , शिवांगी कुमारी आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.