रविन्द्र ठाकुर/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:-
दलित एवं अतिपिछड़ों को समाज के मुख्यधारा मे लाये बगैर प्रदेश का विकास असम्भव है । उक्त बाते रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबु महतो ने आगामी 6 अक्टूबर जिला मुख्यालय मे आयोजित पार्टी के जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन मे प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता एवं रवीन्द्र कुमार उर्फ पल्लू के संचालन मे आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मे कही । उन्होने कहा कि आज के राजनेता दलित एवं अतिपिछड़ों को अपना वोट बैंक के रूप मे प्रयोग तो करते है पर सता पाते ही इनका ख्याल मन से निकाल देते है । वही जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने आगामी 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय मे आयोजित जिला सम्मेलन मे प्रखंड से अधिक से अधिक लोगो को भागीदारी सुनिश्चत करने की अपील की । इसके अलावे सम्मेलन को प्रदेश संगठन सचिव विजय कुमार गुप्ता , अभय सिंह , आदित्य ठाकुर आदि ने भी सम्बोधित किया ।
मौके पर लालबाबू सिंह , लखन सिंह , ब्रजेश नारायण , मोहम्मद शहादत , विजय पासवान , अरुण सिंह , शिव कुमार रजक , रामजतन पंडित , मुस्तफा कमाल , अनुज कुमार , पप्पू यादव , लक्ष्मी महतो , बिपिन तिवारी , रामदयाल महतो , गरीबनी देवी , मालती देवी एवं फूलकुमारी देवी आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.