रविन्द्र ठाकुर/पुष्पांजली सिंह ‘संतोष’
समस्तीपुर/ दलसिंहसराय:-
अनुमण्डलीय अस्पताल दलसिंहसराय में मंगलवार की सुबह लगभग 9.30 बजे उस समय अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिला । जब शहर के लगभग आधा दर्जन पागल कुत्ता के काटने से शिकार लोगों ने अपना अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचे । लेकिन ज्योंहिं पुर्जा कटाकर इलाज के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्सक के पास गये की डॉक्टर ने सभी को एंटीरेबिज वेक्सीन अनुलब्धता बताते हुए अन्यत्र इलाज कराने की सलाह दी । इसी बात पर पीड़ित अन्य परिजनों के साथ हंगामा करते हुए कहने लगे की कुछ दिन पूर्व ही सरकारी अस्पताल के सामने एक निजी अस्पताल में निःशुल्क सर्प दन्स की दवा मोटी रकम लेकर बेचने का मामला प्रकाश में आया है । इंजेक्शन का खोला को एसडीओ ने जप्त क्र निजी अस्पताल संचालक समेत डॉक्टर व् कर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है ।
Comments are closed.