दुर्गा पूजा में डीजे नही बजाने की हिदायत -सीओ।
रिपोर्टर:-अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/प्रखंड मुख्यालय के सभगार में शुक्रवार को समस्तीपुर टेन्ट एण्ड डेकोरेटर्स वेल्फेयर आर्गनाजेशन प्रखंड खानपुर संघ के द्वारा एक बैठक आयोजन की गयी।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मो0 रियाज शाही ने किया।तथा संचालन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने किया।बैठक को संबोधित करते हुये थानाध्यक्ष ने समस्तीपुर टेन्ट एण्ड डेकोरेटर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन प्रखंड खानपुर संघ के सभी उपस्थित सदस्यों से अपील किये की दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर डीजे व् ध्वनिविस्तारक यंत्र व् पंडाल पर विशेष रूप से चर्चा किये।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में डीजे नही बजाने की हिदायत दिये।तथा पूजा में ध्वनिविस्तारक यंत्र यूज करने के लिये अनुमंडल पदाधिकारी से परमिशन लेकर ही किया जाना है।ऐसा नही करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।माँ भगवती की मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति भंग होने को लेकर डीजे बजाते पकड़े जाने पर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।वही थानाध्यक्ष ने दुर्गा पूजा में ध्वनिविस्तारक यंत्र लोडिस्पिकर को यूज भारतीय दंडसंविधान के तहत दस बजे रात्री तक बजाने को कहे।तथा उस लोडिस्पिकर पर पूजा के क्रम में अश्लील गाना बजाते हुये पकड़े जाने पर तथा डीजे व् ध्वनिविस्तारक यंत्र को जप्त कर संचालक के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।बैठक के मौके पर उपस्थित समस्तीपुर टेन्ट एण्ड डेकोरेटर्स वेलफेयर आर्गनाजेशन समस्तीपुर प्रखंड खानपुर संघ के अध्यक्ष विनय प्रसाद सिंह,सचिव मिथिलेश कुमार झा,कोषाध्यक्ष ललित यादव,रामविलास महतो,मनोज कुमार महतो,प्रवीण कुमार,रामनन्दन सिंह,विकाश कुमार,पंकज कुमार,राजेश कुमार सहनी, विजय कुमार चौधरी,सुरेंद्र राय,दिलीप कुमार महतो,देवानन्द सहनी, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.