रविन्द्र ठाकुर/अर्जून झा
समस्तीपुर/
खानपुर/संवाददाता/थाना क्षेत्र के मधुटोल गांव में बिगत एक सप्ताह से नवाह महायज्ञ चल रहा है।इस नवाह यज्ञ में मेला का भी आयोजन किया गया है।जिसको लेकर श्रधालुओ की काफी भीड़ जुट रही है।इसी दौरान कादरचक गांव निवासी मो.सजाद अंसारी ने एच एफ.डीलक्स बीआर 33 आर 8747 मोटर साईकिल खड़ी कर अपने अन्य साथियों के साथ मेला देखने चले गये।एक घण्टा के बाद जब वो सभी लोग मेला देख कर वापस लौटे तो वहाँ से मोटरसाइकिल गायब था।काफी खोजबीन करने के बाद कही पता नही चल सका।इस घटना को लेकर कादरचक गांव निवासी मो.सजाद अंसारी ने खानपुर पुलिस को एक आवेदन देकर मोटर साईकिल चोरी की शिकायत किया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
Comments are closed.