रविन्द्र ठाकुर/अर्जून झा
समस्तीपुर/
खानपुर :- प्रखंड क्षेत्र के संचालित सरकारी विद्यालय एवम निजी विधालय के बच्चों ने केक काट कर एवम अपने गरुओ को गुरु दक्षिणा में उपहार स्वरूप कलम देकर आशीर्वाद लिया। शिक्षक दिवस के मौके पर उ0म0वि0 खतुआहा, मध्यविद्यालय रेबरा गोटियाही, प्राथमिक विधालय टेंगराहा,मध्य विधालय सिरोपट्टी,उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा,दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरोपट्टी खानपुर, कस्तूरबा विधालय मशीना,मध्य विद्यालय खानपुर,उ0म0वि0 गुदारघाट,उच्च वि0 हासोपुर,उ0म0वि0 रामनगर,सुपर एक्सिलेन्ट कोचिंग सेंटर डेकारी,सहित प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी एवम निजी विधालयो में समाहरोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया।इस मौके पर डीपीएस विधालय के छात्र प्रियांशू राज ने बच्चो को सम्बोधित करते कहा की गुरु की मार्गदर्शन को पालन से ही हम बच्चे महान बन सकते है।नेहा भारती ने कही की बिना गुरु के ज्ञान नही हो सकता,आकांक्षा कुमारी ने कही की गुरु के आज्ञा की पालन से ही हम सब बच्चों को अंधकार रूपी संसार में जीवन में दीप जलेगी।मौके पर डीपीएस के डायरेक्टर प्रकाश कुमार,शिक्षक अंशु कुमारी,विशाल कुमार,रेहान,अमित कुमार ठाकुर,रीता कुमारी,सोनल कुमारी,शुलक्षणा कुमारी,रश्मि कुमारी,रूपक कुमार,संतोष कुमार,टिंकू कुमार,मीनाक्षी कुमारी,आदि सभी शिक्षक मौजूद थे।
Comments are closed.