समस्तीपुर/खानपुर:मनरेगा भवन के सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-2020 की वार्षिक योजना के लिये की गयी बैठक
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर:प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019- 20 की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट के निर्माण के साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 का पूरक कार्य योजना के संबंध में दिनांक 5 अक्टूबर 2018 को राजेश कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी खानपुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन प्रखंड मनरेगा भवन खानपुर में किया गया।जिसमें बैठक को संबोधित करते हुये कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर 2018 से वार्ड संख्या 1 एवं 2 में 3 दिन की गतिविधि करते हुए प्रत्येक तीसरे दिन दोनों वार्डो में वार्ड सभा का आयोजन किया जाना है |
वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य के द्वारा किया जाएगा और वार्ड सभा सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा जिसमे मनरेगा से संबंधित योजनाओं को पारित किया जायेगा इस प्रकार सभी वार्डो में वार्ड सभा के पश्चात दिनांक 22 नवंबर 2018 से प्रत्येक दिन 1 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन करते हुए दिनांक 10 अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतों का ग्राम सभा संपन्न किया जाना है ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2018 को पंचायत समिति की बैठक की तिथि निर्धारित की गई है एवं जिला परिषद की बैठक दिनांक 25 दिसंबर को किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है मनरेगा अंतर्गत जल संरक्षण की योजनाएं एवं कृषि से संबंधित योजनाओं खेल का मैदान पर विशेष ध्यान दिया जाना है सार्वजनिक स्थल पर मनरेगा हॉट एवं निजी जमीन पर व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं यथा वर्मी कंपोस्ट नाडेप कंपोस्ट, खेत पोखर, रोड साइड पौधारोपण, निजी जमीन में पौधारोपण, गाय, मुर्गी ,बकरी का आश्रय स्थल की योजनाओं को लिया जाना है ताकि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के साथ साथ अधिक से अधिक श्रम दिवस सृजन से संबंधित योजनाएं ली जा सके बैठक में उप प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह,19 पंचायत के मुखिया व् मनरेगा कर्मी कनीय अभियंता अवतांश कुमार एवं रामाकांत पासवान पीटीओ मो0 रियाज पीआरएस राजनन्दन ने भाग लिया
बैठक का आयोजन दो पाली में किया गया प्रथम पाली में सभी पंचायत समिति सदस्य एवं द्वितीय पाली में मुखिया गण ने भाग लिया।वही कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को 19 पंचायत के वार्ड सदस्य के साथ बैठक के माध्यम से सभी योजनाओ के बारे में अवगत कराया जाएगा।
Comments are closed.