उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर के तीन बच्चों ने ओलंपियाड की परीक्षा में सफलता हासिल की।
जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने सफल बच्चों को 2160 रु का चेक प्रदान किया।
रिपोर्टर:-अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर में बुधवार को ओलंपियाड की परीक्षा में सफल तीन बच्चे क्रमशः सोनू कुमार पिता लक्ष्मी पासवान,रौशन कुमार पिता सूर्य नारायण भंडारी एवं शिवम कुमार पिता ज्वाला प्रसाद को स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने 2160 रु प्रति छात्र को चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं अविभावकों को संबोधित करते हुए जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से निखरते हैं बच्चे।इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में भी असीम संभावनाएं हैं।जरूरत है सही ढंग से उचित अवसर देने का।उन्होंने बच्चों से पढ़ लिखकर एक आदर्श नागरिक बनने की अपील की।
जिलापार्षद ने आयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मिल का पत्थर साबित होगा।इस तरह के आयोजन प्रखंड क्षेत्र के हर विद्यालय में करने पर बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार महतो,शिक्षक लाल बाबू ,करी राम,दिनेश मंडल,राकेश कुमार राय आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.